स्यालदे। दिनाँक 21/03/2022 को दो अलग अलग मामलों तहसीलदार स्याल्दे को सुनील टम्टा अध्यक्ष उत्तराखंड जनकल्याण समिति और कुन्दन लाल वर्मा अध्यक्ष प्रधान संगठन स्याल्दे ,भूपेन्द्र कुमार प्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य जसपुर, प्रवीण कुमार जिला पंचायत सदस्य नैल, जगत पाल समाजिक कार्यकर्ता, जितेंद्र अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा, आनन्द राम ने ज्ञापन दिया तत्काल ग्रिफ्तारी औए जमीन धोखेदडी से बेचे जाने वालों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत कार्यवाही की जाय अन्यथा हमे आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा । नन्दन सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम शैल सोमेश्वर अल्मोड़ा उत्तराखंड को SC/ST एक्ट के तहत गिरफ्तारी बावत ।
महोदय यह कि विगत कुछ समय पूर्ब उक्त व्यक्ति द्वारा अनुसूचित जाति की महिला को अश्लील एवं जाति सूचक शब्द कहे गये जिसके विरुद्ध अमन आर्या पुत्र स्व. मोहन राम द्वारा थाना अध्यक्ष सोमेश्वर को वीडियो के साथ लिखत शिकायत की गई । जिसकी जानकारी हमे सोशियल मीडिया,प्रिन्ट, एवं न्यूज पोर्टल के माध्यम से मिली । लेकिन शर्म की बात यह है कि वीडियो जो प्रत्यक्ष प्रमाण हैं उसके बाद भी अभियुक्त की ग्रिफ्तारी नही हुई । जन्हा इस देश में प्रदेश में गांव देहातो में हर 50 किलोमीटर की दूरी पर बोली -भाषा रीति- रिवाज संस्कृति हम लोगो की बदल जाती हैं और उसके बाद भी हम सर्वसमाज में सप्रेम रहते हैं और अनेकता में एकता की मिसाल हैं। वही दूसरी ओर 21वीं सदी में हम जन्हा शहीदे आजम भगत सिंह, बाबा साहब अम्बेडर के सपनो का भारत देखना चाहते हैं । समानता और महिलाओ के सम्मान की बात करते हैं । ऐसे में अमानवीय ,जातिगत सोच रखने वाले नन्दन सिंह ने मानवता को शर्मशार कर दिया हैं ।
अतः महोदय उक्त व्यक्ति की ग्रिफ्तारी SC/ST एक्ट के तहत तत्काल होनी चाहिए । अन्यथा हमे आंदोलन/अनशन के लिये बाध्य होना पड़गा । साथ ही यह भी अवगत कराये की अभी तक ग्रिफ्तारी क्यूँ नही हो पाई कारण स्पष्ट कीजियेगा साथ जमनी विबाद में शंकर सिंह पुत्र शेर सिंह मनोज राम पुत्र सन्तन राम रूड़ोली के खिलाफ कार्यवाही की जाय