गणाई गंगोली( पिथौरागढ़) दिनांक 22.03.2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हिमालयन ग्राम विकास समिति और राजकीय पालीटेक्निक कालेज के भवन में किया जा रहा है। शिविर का प्रारंभ राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० आशीष अंशु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के डॉ० आशीष अंशु ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा छात्रों का न केवल बौद्धिक बल्कि सामाजिक विकास भी होता है। छात्र समाज के बीच जाकर विभिन्न कार्यक्रम करते हैं और समाज की समस्याओं से अवगत होते हैं और उनके समाधान में अपना सहयोग देते हैं।
शिविर के बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० मुनेश कुमार पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व बताते हुए छात्रों को राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए कहा। छात्र -छात्राओं ने देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन सपना बोरा ने किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम समन्वयक डॉ० विभा राघव ने बताया कि ये सात दिवसीय शिविर दिनांक 28.03.2022 तक चलेगा। कार्यक्रम में ढिंगाल गांव के गणमान्य व्यक्ति और शिविरार्थी उपस्थित रहे।