देहरादून। देहरादून बॉक्सिंग संघ एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल द्वारा जनपद देहरादून की मिनी एवं सब जूनियर बालक बालिका वर्ग की टीम का चयन आज सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल बॉक्सिंग रिंग में किया गया।
आपको बता दें कि यह टीम 5 से 8 अप्रैल तक देहरादून सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मिनी एवं जूनियर बालक बालिका प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।
टीम का चयन देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पीएस ग्रुप की अध्यक्षता में कैप्टन वी एस रावत अनिल कंडवाल प्रदीप एरी पदम गुरुंग नरेश गुरुंग आर एस नेगी प्रियंका सिंह तुषार जायसवाल की निर्णायक टीम के द्वारा किया गया।
सब जूनियर बालक वर्ग में दीपक एसडीसी अरमान पीवीसी अंशवीर जीबीसी सत्यम पीवीसी वंश एसडीसी प्रियांशु जी बी सी ऋषभ टी वी ए प्रत्यूष पीवीसी।
सब जूनियर बालिका वर्ग में चांदनी एस डी सी खुशी बीबीसी तानिया एसडीसी अक्षिता जीबीसी अपूर्व बीबीसी सृष्टि थापा जी बी सी आर सी जी सी सी रायना यादव बीबीसी दिव्यांशी बीबीसी का चयन किया गया।
मिनी बालक वर्ग में जतिन एसडीसी अनुज एसडीसी कृष्णा डीटीसी हर्षित एसडीसी परितोष जीबीसी माही पीजी का चयन किया गया।
इस अवसर पर सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी एवं प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल की गरिमामय उपस्थिति रही।