
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़) आज 28.03.2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र समाज के साथ जुड़ते हैं। यह हर्ष का विषय है कि राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली में अधिकांश छात्राएं अध्ययन करती हैं और इतनी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी हैं। छात्राओं को अपने हक की लड़ाई स्वयं लड़ने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। क्षेत्र की बालिकाओं में प्रतिभा है बस उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचान कर विकसित करने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना से छात्र सेवा, सहयोग, स्वाबलंबन, स्वाभिमान के भाव जागृत होते हैं।
राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० आशीष अंशु ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्र-छात्रा अपनी सुविधाओं को त्याग कर सीमित साधनों में जीवन यापन करना सीखते हैं । राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन हिमालयन ग्राम विकास समिति और राजकीय पालीटेक्निक कालेज के भवन में किया जा रहा था।
शिविर के समापन पर सभी शिविरार्थियों ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ० विभा राघव ने सभी शिविरार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। समापन कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी और
अंजली, अंकिता,नीतू, निकिता, मनीषा,शोभा,सपना , हिमानी, आरती, शिवानी,सुनैना आशीष,संजना आदि शिविरार्थी उपस्थित रहे।