अल्मोड़ा। दिनांक 30 3 2022 को नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा द्वारा दुगाल खोला के ताऊ अकैडमी स्कूल मे ब्लॉक हवालबाग मे जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी की अध्यक्षता में कैच द रेन कार्यक्रम के तहत पेंटिंग कंपटीशन कराया गया जिसमें स्कूल के 80 बच्चों ने भाग लिया जिसमे बच्चो ने कैच द रेन से जुड़ी पेंटिंग बनाई इस कार्यक्रम में बच्चों को जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में ताऊ अकैडमी स्कूल की प्रिंसिपल और टीचर मौजूद रहे और नेहरू युवा केंद्र कि वॉलिंटियर वैशाली टम्टा और रेखा टम्टा भी मौजूद रहे