
पहले दिन ही प्रवेश हेतु छात्रों एवं अभिभावकों में दिखा उत्साह
देहरादून। राजकीय इंटर कॉलेज छरबा देहरादून में 31 मार्च 2022 को अधिवक्ता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत्त होने वाले प्रवक्ता शिवचरण बडोनी एवं गिरीश चंद गॉड को सम्मान पूर्वक विद्यालय परिवार की ओर से भावपूर्ण विदाई दी गई। प्रधानाचार्य रामबाबू विमल ने कहा कि “एजुकेशन कैन चेंज एनी वन ,बट द टीचर कैन चेंज एवरीथिंग”। उन्होंने विद्यालय शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहे दोनों ही शिक्षकों को विद्यालय एवं विभाग की ओर से अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उनकी विभिन्न विद्यालयों में सेवाओं के प्रति आभार ज्ञापित किया ।
विदाई समारोह में सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं ने विभिन्न संस्करण एवं पुरानी यादें सुनाई।
विदाई समारोह का संचालन करते हुए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र सिंह बुटोइया ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं बल्कि वह जीवन पर्यंत गुरुजी के नाम से ही जाने जाते हैं और जीवन पर्यंत समाज उनसे अपेक्षा करता है कि वह समाज को सही दिशा व नई दिशा देते रहेंगे इसलिए आज शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक गण भी समाज को नई दिशा देने के लिए प्रयास करेंगे।
विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले प्रतीक कक्षा के छात्र एवं छात्राओं को समारोह पूर्वक प्रगति पत्र वितरित किए गए सभी उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को बधाई शुभकामनाएं एवं नवीन सत्र के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
विद्यालय में प्रधानमंत्री जी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को भी सभी छात्र छात्राओं शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा ध्यानपूर्वक सुना गया।
नवीन सत्र के प्रारंभ में आज विद्यालय में पहुंचे अभिभावक एवं छात्र छात्राओं का प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया आज कक्षा 9 एवं ग 6 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरकर और सभी आवश्यक जानकारियां देकर छात्र छात्राओं को प्रवेश दिए गए आज प्रवेश पाकर छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक खुश नजर आए शर्मा इंटर कॉलेज में पहले दिन ही प्रवेश की उत्सुकता को देखते हुए आगे भी यह क्रम जारी रहने की आशा की जाती है इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता मनमोहन सिंह चौहान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शत्रुघन सिंह नेगी विनोद कुमार पाठक अनूप कुमार अग्निहोत्री शिवप्रसाद खंतवाल मनोज रावत मोहनी यादव जितेंद्र सिंह बुटोइया खजान सिंह आदि सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।