अल्मोड़ा। दिनांक 28/03/2022 से दिनांक 2 अप्रैल 2022 तक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के Centre of Excellence in Mathematical Science गणित विभाग सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा एवं USERC द्वारा REAL ANALYSIS पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के समापन समारोह के अवसर पर कार्यशाला की समन्वयक प्रोफेसर जया उप्रेती के द्वारा अवगत कराया गया कि इस कार्यालय में विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं अध्यापकों तथा रिसर्च स्कॉलर को रियल एनालिसिस विषय पर विस्तृत ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनो माध्यमों से व्याख्यान दिए गए। उनके अनुसार इन सभी व्याख्यानो का सीधा प्रसारण यूट्यूब के माध्यम से भी किया गया। जिससे दूरदराज के क्षेत्रों जैसे रानीखेत पिथौरागढ़ चंपावत बागेश्वर के महाविद्यालयों के छात्रों सहित वहां के प्राध्यापकों एवं गणितज्ञों ने भी इस कार्यशाला का लाभ लिया उठाया। उनके अनुसार इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित की इस शाखा के प्रति रुचि पैदा करना एवं भविष्य में इस विषय पर शोध को बढ़ावा देना है। इस कार्यशाला की मदद से वे गणित की इस शाखा में तार्किक रूप से भी सोच पाएंगे। समापन समारोह में प्रोफेसर जया उप्रेती, डॉक्टर नरेंद्र सिंह सिजवाली, डॉ सुनील कुमार चन्याल, डॉ नवीन चंद्र,डॉक्टर शंकर कुमार, डॉक्टर सुंदर कुमार, डॉक्टर दीपा कांडपाल, डॉक्टर के सी यादव सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक गण, शोधार्थी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। प्रोफेसर जया उप्रेती के द्वारा कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इस कार्यशाला का समापन किया गया। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आजादी का अमृत महोत्सव* के अंतर्गत विश्वविद्यालयों द्वारा अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिस के क्रम में उपरोक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया।