बनबसा (चंपावत) शनिवार को शिल्पकार उत्थान समिति एवं परिवर्तन सेवा समिति द्वार पचपखरिया बनबसा जिला चंपावत मैं 7दिवशीय डॉ भीमराव अंबेडकर संस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया आज सम्राट अशोक जी की जयंती के उपलक्ष में पूर्णागिरि तहसील टनकपुर जिला चंपावत की तहसीलदार प्रियंका आर्य जी व उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गौरव जी ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी वह बौद्ध जी के प्रतीक चिन्ह के आगे मोमबत्ती व धूप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस बीच समिति के अध्यक्ष सुंदर बहादुर जी ने बताया की आज के कार्यक्रम में सांस्कृतिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही वह साथ ही बाबा साहब के जीवनी पर वक्ताओं द्वारा वक्तव्य कर बाबा साहब के संघर्ष की कहानी जन-जन तक पहुंचाई वक्ताओं में आज हमारे बीच उपस्थित रहे एसडीओ सिंचाई विभाग इंजीनियर पंच देव आनंद जी वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र कर्णवाल जी व हरिओम पार्की जी इस बीच कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम के सचिव वेद प्रकाश, उपाध्यक्ष अतुल कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित सरण, मेला संयोजक सावन भाई ,व सह संयोजक पूरन चंद्र आर्य सुरक्षा व्यवस्थापक नरेंद्र जी सचिव वेद प्रकाश जी का कहना है कि हम इस कार्यक्रम के लिए सहयोग देने हेतु पुलिस प्रशासन व शासन का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं मेले में बच्चों के लिए झूले वह दुकानें भी उपलब्ध हैं