अल्मोड़ा। आज दिनांक 22अप्रैल2022 को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में शिक्षा संकाय सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा में पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय परिसर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक ” मां पृथ्वी के लिए मेरा योगदान” रखा गया। प्रतियोगिता में B.Ed M.Ed के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया और शिक्षकों द्वारा बताया गया कि किस प्रकार हम पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा कर व ग्लोबल वार्मिंग वैश्विक तापमान में बढ़ोतरी से पृथ्वी व पृथ्वी के खनिज संसाधन व प्रकृति की सुरक्षा कर सकते हैं और साथ में बताया गया कि जन सहभागिता के आधार पर प्रकृति को सुरक्षित कर सकते हैं इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल ने इस वर्ष की वैश्विक थीम को बताया इन्वेस्ट इन अवर अर्थ यानी हमारी पृथ्वी में निवेश करें के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया इस अवसर में डॉक्टर रिजवाना सिद्दीकी.डॉ संगीता पवार.डॉ नीलम डॉ ममता कांडपाल डॉ अंकिता कश्यप डॉ सरोज जोशी डॉ ममता असवाल डॉ मनोज आर्या के साथ-साथ दिनेश कुमार पटेल विनोद कुमार मनदीप कुमार टम्टा प्रांजली भट्ट सोनी रौतेला प्रेमा नीलू कांडपाल पूजा जोशी कल्पना किरण दीक्षा सरिता कामिनी प्रियंका भावना यादव सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।