हल्द्वानी आज दिनांक 23 को अल्पसंख्यकों के विरुद्ध सांप्रदायिक दंगों को लेकर पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार हल्द्वानी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहाँ गया है कि अप्रैल माह में मुस्लिम समुदाय के प्रति सांप्रदायिक दंगों के सामाचार दिल्ली मध्यप्रदेश गुजरात महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश कर्नाटक बिहार उत्तराखण्ड आदि के गाँव और शहरों से प्राप्त हो रही है और पुलिस इस संदर्भ में गिरफ्तारी कर रही है इससे समुदाय विशेष के सहशत में है उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि भारतीय संविधान की नींव समता न्याय स्वतंत्रता और बंधुता पर टिकी है प्रत्येक नागरिक को अपना धर्म अपनाने और मानने का पूर्ण हक है भारतीय संविधान के अनुसार भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है और सभी नागरिकों के हितों की रक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य है परन्तु अल्पसंख्यकों के संदर्भ में यह कर्तव्य और अधिक बढ़ जाता है ताकि उस समुदाय के नागरिक सरकार के प्रति आश्वस्त रहें की वे सुरक्षित है उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा हेतु वर्तमान और पूर्व में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय गृहमंत्रालय को उचित कार्यवाही के निर्देश जारी करने की मांग करती है की ज्ञापन देने वालों में पीपुल्स पार्टी ऑफडेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार एडवोकेट गंगा प्रसाद एडवोकेट राज कुमार एडवोकेट अर्जुन लाल प्रकाश फैजान अहमद जसी राम आर्या शिवम कुमार सागर शिव लाल मोहम्मद नवी आदि उपस्थित रहे।