चमोली जनपद चमोली के एस डी एम सुधीर कुमार टम्टा की पत्नी श्रीमती दीपा टम्टा प्रवक्ता भौतिक विज्ञान राजकीय बालिका इंटर कॉलेज काकड़ निवासी नर्रा बाराकोट का दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 41वर्ष की उम्र निधन हो गया है दीपा टम्टा लंबे समय से बीमार चल रही थी अत्यंत होनहार एवं सहज व्यक्तित्व की अध्यापिका का आकस्मिक निधन शिक्षा जगत एवं सम्पूर्ण बाराकोट क्षेत्र के लिए बड़ी क्षति है दीपा टम्टा के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है