अल्मोड़ा। आज दिनांक 2 मई 2022 को अल्मोड़ा के नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा अल्मोड़ा के विषय में उन्होंने शिवानी की रचना में पढ़ा था यहां की प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में आज तक तो मैंने अल्मोड़ा के विषय में साहित्य में पढ़ा और अखबारों में पढ़ा न्यूज़ चैनल में देखा पर अब मैं अल्मोड़ा में आ चुका हूं। अब अल्मोड़ा के विषय में पूर्ण जानकारी मिलेगी उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अब मेरी प्राथमिकता है कि युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकालना है उन्होंने कहा कि ड्रग्स के शिकंजे में फंसे युवाओं को कैसे नशे के जाल से निकाल कर मुख्यधारा में लाया जाए इस पर कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके अलावा इस ड्रग्स के धंधे में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा तथा कोशिश की जाएगी कि इन नशे के कारोबारियों के संपत्ति को भी जप्त किया जाए उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों का एक मात्र ठिकाना कारागार होगा उन्होंने कहा जो भी युवा ड्रग्स के आदि है उनकी काउंसलिंग करा कर उन्हें भी ड्रग्स की लत से निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि हम एक भी युवा को यह ड्रग्स के जाल से बाहर निकालते हैं तो एक पूरा परिवार इस नशे की मुसीबत से बाहर निकलता है उन्होंने कहा कि साइबरक्राइम आज मुख्य समस्या बन चुकी है इस पर अंकुश लगाना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी और अल्मोड़ा को क्राइम फ्री बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है।