अल्मोड़ा दिनांक 8 मई को पूर्व मंत्री राम प्रसाद टम्टा के आकस्मिक निधन पर पर उनकी दीदी जीजा जी के घर हरि निवास टम्टा मोहल्ला अल्मोड़ा में शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन परिचय और संघर्ष पर वक्ताओं द्वारा विचार रखे गए बता गया कि राम प्रसाद टम्टा बच्चपन से ही संघर्षशील और समाज सेवी थे उन्होंने अपने संघर्ष के कयी वर्ष अपने जीजा स्वर्गीय विष्णु टम्टा के निवास स्थान अल्मोड़ा में रहकर बिताए स्वर्गीय राम प्रसाद टम्टा राय बहादुर मुंशी हरि प्रसाद टम्टा को अपना आदर्श मानते थे और इनसे प्रेरित होकर ही राम प्रसाद टम्टा ने समाज सेवा में अपने को समर्पित किया शोक सभा में उन्हें श्रृध्दांजलि अर्पित की गई शोक सभा में दया शंकर टम्टा सचिन टम्टा रविशंकर टम्टा सुश्री लीला टम्टा एडवोकेट महेश प्रसाद टम्टा सौभाग्यवती टम्टा दीपेश टम्टा सावन टम्टा सुभाष टम्टा शशि टम्टा विनिता टम्टा मनिष टम्टा अनिरुद्ध टम्टा करन टम्टा सुमित टम्टा शैलेश टम्टा डाॅ मोहित टम्टा राहुल टम्टा डाॅ शालिनी टम्टा डाॅ प्राची टम्टा एडवोकेट शैफाली डाॅ दिवाकर टम्टा डाॅ चंद्र प्रकाश श्रीमती गीता टम्टा कविता टम्टा डाॅ ममता टम्टा अमित टम्टा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।