
भिकियासैंण (अल्मोड़ा) बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत बच्चों के बीच विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्थानों से एवं विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 70 बच्चों ने प्रतिभाग किया अपनी नैसृगिक रचनात्मकता के साथ प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए बच्चों ने विभिन्न स्तर पर प्रतिभाग किया एवं अपना कौशल बिखेर कर कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। महज शिक्षा , पढना लिखना या नौकरी तक प्रतियोगिताओं को सीमित कर देना यह आज शिक्षा का उद्देश्य नहीं है एक सफल वैश्विक नागरिक बनना सच्चे अर्थ में देशभक्त बनना और सामाज को सही दिशा देने वाला नागरिक बनना हमारा लक्ष्य होना चाहिए।यह विचार लेकर बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन ने यह कार्यक्रम तय किया जिसमें कार्यक्रम के साथ साथ बच्चों के बीच सकारात्मक ऊर्जा का संचार एवं इन मूल्यों की स्थापना हो यह सोचकर कार्यक्रम किया गया। इन मूल्यों की स्थापना बच्चों में हो इसके लिए बच्चों को विभिन्न रचनात्मक प्रेरक मूवी(फिल्में) भी दिखाई गई और उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित विद्वान अध्यापकों ने बच्चों के बीच आज की वर्तमान शिक्षा नीति और समकालिक सामाजिक राजनैतिक प्रभावों के आलोक में शिक्षा से जोडते हुए इन समस्याओं को हल करने की ओर बच्चों का ध्यान केन्द्रित किया, बच्चों के स्तर को ध्यान में रखकर वक्ताओं ने शिक्षा पर सभी बिन्दुओं को केन्द्रित किया विभिन्न वक्ताओं ने अपनी बात रखी जिनमें द्वाराहाट ब्लॉक से आए श्री गिरीश मठपाल जी ने श्रम के समाजिक महत्व और शिक्षा पर उसके साथ तानेबाने को सहज भाषा में समझाया, श्री श्याम सिंह जी ने आज बदलते राजनैतिक परिवेश में शिक्षा की चुनौतियों पर अपनी बात बहुत सही सरल भाषा में रखी,जाने माने साँस्कृतिक कर्मी और सामाजिक चेतना के सरोकार अध्यापक श्री कृपाल सिंह सीला जी ने बहुत ही सहज भाषा में लोकगीत के माध्यम से अपनी पहाडी बोली में भाषण देकर सब बच्चों का दिल जीत लिया उन्होंने बहुत से जनवादी प्रेरक गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए, श्री राजेश जी अजीम जी फाउंडेशन के सक्रिय प्रशिक्षक ने समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों एवं उनसे उपजी अव्यवस्था को समझाने में बच्चों की सहयोग किया और इसके उनमूलन के उपायों पर प्रकाश डाला, श्रीमती ममता जी ने अपनी स्व रचित गजलों की प्रस्तुति से सबको आनंदित कर दिया इसके मध्य जानी मानी लेखिका, चौखुटिया ब्लॉक से अध्यापिका डा दीपा तिवारी जी मैम ने अपने विचार रखे, उन्होंने आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं की समस्याओं और महिला सशक्तिकरण तथा शिक्षा में आज उनका योगदान पर विस्तृत चर्चा की तथा मातृ दिवस के इस अवसर पर सभी मातृशक्ति को बधाई दी, इसके साथ डा नवीन जोशी जी ने जिन्होंने कार्यक्रम का संचालन किया आजादी के विषय में अपनी बातें समय समय पर रखी। कार्यक्रम के अंत में बुरांश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष आदरणीय प्रकाश चन्द्र जी ने सभी को शुभकामनाएँ दी और इस कार्यक्रम के संस्थापक, निर्माता श्री हेमंत कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कर सभी को फाउंडेशन से जुडने के लिए साधुवाद दिया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरित किये गए तथा अतिथि विद्वान साथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट करते हुए आभार व्यक्त किया गया…..इस अवसर तमाम अभिभावकों के साथ बुरांश फाउंडेशन के सदस्य और अजीम जी फाउंडेशन के प्रशिक्षक उपस्थित रहे जिनमें अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से मुस्तकीम जी,मुदित जी,अल्केश जी,काफील जी तथा रा.इ.का.भिक्यासैन के प्रधानाचार्य श्री शेर सिंह, बुराँश सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन से बसन्त कुमार, किशोर कुमार, अजय कुमार तथा राजेंद्र प्रसाद, रवि कुमार, आशा रावत,कविता जी एवं रंजना आर्य जी आदि उपस्थित रहे……..कार्यक्रम के अगली रूप रेखा को निरंतरता के प्रवाह में गतिमान करते हुए पुनः मिलने की आश में कार्यक्रम का समापन हो गया।