गणाई गंगोली (पिथौरागढ़) दिनांक 12 मई 2022 को राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली, पिथौरागढ़ में सत्र 2022-2023 की मान्यता के लिए पैनल निरीक्षण किया गया। महाविद्यालय का निरीक्षण सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के पैनल द्वारा किया गया। निरीक्षण पैनल में प्रो.जगत सिंह बिष्ट (संयोजक),प्रो.इला साह, प्रो. अरविंद सिंह अधिकारी, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग के प्राचार्य डॉ० चन्द्र दत्त सूंठा और अधिशासी अभियंता लोनिवि बेरीनाग उपस्थित रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सिद्धेश्वर सिंह ने पैनल के सभी सदस्यों का स्वागत किया और महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों से अवगत कराया। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० आशीष अंशु ने पैनल के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत समस्त प्रपत्र प्रस्तुत किए। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के गठन के पश्चात विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार पैनल गठित कर महाविद्यालयों को मान्यता देने का कार्य किया जा रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा मान्यता की समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन ही कराई जा रही है।
राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के निरीक्षण के पश्चात पैनल के सभी सदस्य महाविद्यालय के कामकाज से संतुष्ट नजर आए और सभी ने महाविद्यालय के प्राचार्य,सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों को बधाई दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सिद्धेश्वर सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ० आशीष अंशु, डॉ० मुनेश कुमार पाठक, डॉ० नवीन चन्द्र, डॉ० रविशंकर विश्वकर्मा, डॉ० विभा राघव, डॉ० अंकिता टम्टा , नमित कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक गंगा गिरि, कनिष्ठ सहायक जीवन बोरा, विनोद सिंह, मनोज उप्रेती, दिनेश सिंह, गोपाल चंद्र आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।