टनकपुर (चम्पावत) सूखीढांग जीआईसी का मिडडे मिल विवाद सुलझा लिया गया है डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी और सीईओ जितेंद्र सक्सेना ने शुक्रवार को सूखीढांग जीआईसी पहुंचे छात्रों और अभिभावकों से वार्ता कर छात्रों को भोजन करने के लिए राजी किया और खुद छात्रों के साथ बैठकर मिडडे मिल भोजन खाने के लिए बैठे उन्होंने भोजन खाकर छात्रों को छुवाछूत से दूर रहने के लिए यह एक संदेश दिया डीएम ने कालेज प्रशासन और अभिभावकों के साथ बैठक कर समाधान करने की बात की गई और भविष्य में ऐसी घटना ना हो उन्होंने चेतावनी दी।