
पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ निवासी प्रवीन प्रकाश की पुत्री गीतिका टम्टा ने प्रथम प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में239 वीं रैंक लाकर परीक्षा पास की गीतिका टम्टा मूल रूप से पिथौरागढ़ के झूला घाट की निवासी है इनके पिता खेल के क्षेत्र में विशेष स्थान प्राप्त कर प्रदेश के खिलाड़ियो के लिए प्रेणास्रोत है गीतिका टम्टा की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है सभी ने गीतिका टम्टा व उनके परिजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की!