हल्द्वानी। आज दिनांक 04.06.2022को एस०सी/ एस०टी०ओ०बी०सी०/ बैकलॉग संघर्ष समिति के द्वारा परगना मजिस्ट्रेट हल्द्वानी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को बैक लाॅग पदों पर विशेष भर्ती अभियान को लेकर ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में कहा गया कि उत्तराखंड प्रदेश में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग के वर्षों से पड़े सभी सरकारी अर्ध सरकारी विभागों में बैकलाॅग के लगभग35 हजार पद रिक्त हैं जो पूर्व वर्ति सरकारों द्वारा पूर्ण रूप से नहीं भरे गये इसलिए वर्तमान सरकार अब सभी विभागों में पूर्ण बैंक लाॅग पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर पदों को भरें जिससे एस सी एस टी ओ बी सी के युवाओं को रोजगार मिल सकें जिससे वो भी समाज की मुख्य धारा में विकास कर सकें और रोजगार के लिए ठोस नीति बनाने के लिए योजना बनाने की मांग की गई है समिति के पदाधिकारियों ने कहा है अगर विशेष भर्ती अभियान के तहत बैंक लाॅग पदों में नियुक्तयाॅं नहीं की गई तो बैंक लाॅग संघर्ष समिति आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिस की सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी ज्ञापन देने वालों में देने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार एडवोकेट गंगा प्रसाद सचिन चंद्र सावन चन्द्र हरीश कुमार लोधी, (राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन कार्यकता) रफीक अहमद मनोज कुमार, सुनील कुमार(महानगर अध्यक्ष) विनोद कुमार नवल किशोर दीपा चन्द्रा निर्मला सहित दर्ज़नों प्रशिक्षित युवा उपस्थित रहे।