मालधनचौड़ (नैनीताल) राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ (नैनीताल) में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में 21 जून 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गंगोलीहाट विधायक श्री फकीर राम टम्टा रहे। उन्होंने छात्र छात्राओं व स्थानीय जनता के साथ योग किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग सभी लोगों को नित्य करना चाहिए।
इस पावन मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री हरीश दफोटी, श्री पुष्कर चन्द्र जिला मंत्री भाजपा, श्री कमल किशोर जी मंडल अध्यक्ष भाजपा आदि उपस्थिति रहे
योग प्रशिक्षक डॉ मनोज कुमार रावत ने सभी को सामूहिक योग प्राणायाम करवाये। Puइस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के सह प्राध्यापक मनोज कुमार को महाविद्यालय में महिला अध्ययन केंद्र हेतु माननीय विधायक श्री फकीर राम टम्टा ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
योग कार्यक्रम में समस्त कार्यालय स्टाफ और डॉ खेमकरन सोमन, डॉ आनंद प्रकाश आदि उपस्थिति रहे।