
हल्द्वानी( नैनीताल)। पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक नैनीताल जनपद इकाई की ओर से आज छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नैनीताल के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई कि वे केंद्र सरकार को निर्देशित करें जल्द से जल्द जातिवार जनगणना कराएं। ज्ञापन में कहा गया लंबे समय से जातिवार जनगणना नहीं हुई है। सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुरूप शासन प्रशासन में भागीदारी दिलाने के लिए जातिवार जनगणना कराई जानी अत्यंत आवश्यक है। इसलिए। राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया गया कि केंद्र सरकार को जातिवार जनगणना कराने हेतु निर्देशित किया जाए जिससे समाज के सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में न्याय मिल सके। यह भी कहा गया कि अन्य अन्य पिछड़ा वर्ग को आज तक उनकी आबादी के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। जातिवार जनगणना होने से अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों की सही। जानकारी उपलब्ध हो पाएगी जिससे इस वर्ग को न्याय मिल पाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार, राज्य उपाध्यक्ष मूल निवासी मनोज कुमार नाग नैनीताल जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश उपाध्यक्ष महिला माया देवी, कार्यालय सचिव सचिन चंद्र, महासचिव ललित कोहली, विनोद कुमार,एडवोकेट सईद अहमद,संजय कुमार,प्रेम लाल आदि लोग मौजूद रहे,इस अवसर पर नैनीताल जिला इकाई का गठन किया गया जिसमें चंद्र प्रकाश जिलाध्यक्ष, माया देवी उपाध्यक्ष, ललित कोहली महासचिव, सचिन चंद्रा कार्यालय सचिव, नंदा बल्लभ कोषाध्यक्ष, संजय कुमार और प्रेम लाल कार्यकारिणी सदस्य चुने गए।