द्वाराहाट (अल्मोड़ा) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक अल्मोड़ा जनपद इकाई की ओर से दिनांक 26जून को छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी द्वाराहाट के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गई कि वे केंद्र सरकार को निर्देशित करें जल्द से जल्द जातिवार जनगणना कराएं। ज्ञापन में कहा गया लंबे समय से जातिवार जनगणना नहीं हुई है। सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुरूप शासन प्रशासन में भागीदारी दिलाने के लिए जातिवार जनगणना कराई जानी अत्यंत आवश्यक है। इसलिए। राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया गया कि केंद्र सरकार को जातिवार जनगणना कराने हेतु निर्देशित किया जाए जिससे समाज के सभी वर्गों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में न्याय मिल सके। यह भी कहा गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग। अन्य पिछड़ा वर्ग को आज तक उनकी आबादी के अनुरूप। हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है। जातिवार जनगणना होने से अन्य पिछड़ा वर्ग की जातियों की सही। जानकारी उपलब्ध हो पाएगी जिससे इस वर्ग को न्याय मिल पाएगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक जनपद इकाई अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश चंद्र नगरपंचायत सदस्य प्रमोद कुमार मूलनिवासी संगठन के गणेश चंद्र ग्राम प्रधान पूजा खेत कृष्ण कुमार आर्या प्यारे लाल हरीश राम राहुल कुमार जीवन चंद्र पूरन लाल उपस्थित रहे।