पिथौरागढ। उत्तराखंड की प्रसिद्ध कुमाऊनी लोक गायिका स्वर्गीय कबूतरी देवी की पुण्यतिथि पर आज दिनांक 7 जुलाई 2022 को कई संगठनों संस्थाओं ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर उनके गानों को याद करते हुए उनकी मधुर ध्वनि को याद किया गया प्रसिद्ध गायिका जो निरंतर कठिन परिस्थितियों गरीब परिवार होने के बावजूद पति को समय से पहले खो देने वाली अपने जीवन में वियोग श्रृंगार रसों वाली लोकगीतों का नजीमाबाद से उनकी ध्वनि रेडियो से दूर अंचल तक मधुर आवाज में सुनाई देती थी लोगों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक याद किया याद करने वालों में श्री महेश मुरारी गोविंद राम गौतम गणेश गौतम गिरीश प्रसाद बी आर कोहली प्रमोद कुमार टम्टा भुवन चंद्र आर्य कैलाश
ग्वासिकोटी श्रीमती उमा मुरारी आरती गौतम रेखा चंदेला कविता मुन्नी टम्टा मंजू टम्टा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे