हल्द्वानी (नैनीताल) आज दिनांक 10जुलाई को हल्द्वानी के नगर निगम सभागार में साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के 11 वर्ष पूर्ण होने पर विशेषांक का विमोचन किया गया कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए संपादक वंचित स्वर एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने अख़बार कि आवश्यकता क्यों विषय पर अपने विचार रखें गए और अख़बार के संचालन में आ रही आर्थिक दिक्कत के विषय में अवगत कराया गया कार्यक्रम में के सी आर्य देवेंद्र कुमार जी आर्या सुंदर लाल बौद्ध जी आर टम्टा नंदी देवी विजय टम्टा प्रकाश चंद्र आर्या एडवोकेट सचीन कुमार रोहित कुमार ने विचार रखें और कार्यक्रम का संचालन ब्योरो चीफ हल्द्वानी एडवोकेट गंगा प्रसाद ने किया कार्यक्रम में सैनिकों लोग उपस्थित रहे।