रुड़की (हरिद्वार) पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक उत्तराखंड की राज्य कार्यकारिणी की मासिक समीक्षा बैठक आज रुड़की हरिद्वार में संपन्न हुई, जिसमें 26 जुलाई को रीवा मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहे मूलनिवासी अधिकार दिवस रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई,तथा हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई,इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान समय में देश के शोषित पीड़ित तबकों के पास पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ही एकमात्र राजनीतिक विकल्प है जो पूरी तरह संस्थागत लोकतांत्रिक पार्टी है इसलिए कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा,तथा पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना होगा, इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्य प्रभारी दयाराम,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामपाल सिंह,राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डा प्रमोद कुमार,लीगल सेल के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट भरत सिंह,संजय बृजवाल,श्याम सिंह, अजय कुमार जिलाध्यक्ष हरिद्वार गुलाब सिंह,अंकुल कुमार आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे