धारचूला (पिथौरागढ़)। सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र फिरमाल ने भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड राज्य सरकार से नदी किनारे दो किलोमीटर सुरक्षा दिवार लगाने की मांग पूर्व सरपंच ने बताया कि ग्राम सभा बौन छारछुम फिल्म के बिच में अंतरराष्ट्रीय पुल का निर्माण होना है जो लगभग तय माना जा रहा है बरसात शुरू होते ही ग्रामिणो की धड़कने तेज हो जाती हैं नदी का जल स्तर काफी बढ़ जाता है जिससे यहां पर रहने वाले ग्रामीणों को रात रात भर चौकीदारी करनी पड़ती है कहीं नदी का जलस्तर ज्यादा न बढ़ जाए कोई अनहोनी न हो जाए इसलिए चौकीदारी करते हैं नदी का जलस्तर बढ़ने से कहीं जगह पर भू कटाव हुआ है पूर्व सरपंच ने सरकार से शीघ्र अतिशीघ्र सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है जिससे गाँव वासी सुरक्षित रह सके।
जितेन्द्र बौद्ध संवाददाता पिथौरागढ़