पिथौरागढ़ (धारचूला)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव पूर्व ब्लाक प्रमुख धारचूला नेत्र सिंह कुंवर ने बताया कि पूरा धारचूला क्षेत्र खतरे की जद में आ गया है सन् 2018/में एलधारा के हल्का सा स्लाइड हो रहा था जिस की रोकथाम की थी जब से हिलबेज कम्पनी ने कार्य शुरू किया तब से एलधारा का नक्शा ही चेंज कर दिया है तोहफे में हिलबेज कम्पनी ने पूरे धारचूला को खतरे की जद में डाल दिया है धारचूला वाशी ना सो पा रहे हैं ना जाग पा रहे हैं छोटे छोटे बच्चों के साथ पुरी रात जाग कर स्लाइड जोन को देख रहे हैं पता नहीं कब बड़ा हादशा हो जाए नारायण लाल बर्मा का तीन मंजिला इमारत स्लाइड से जमींदोज हो गया है लोखो की सम्पत्ति तबाह हो गई है इसका जिम्मेदार कौन है हिलबेज कम्पनी को क्या जरूरत पड़ी थी जो इस जोन पर कार्य शुरू करने कि बरसात के बाद साफ मौसम में पुरी सूरक्षा के इतंजाम के साथ भी तो किया जा सकता था कार्य आज हिलबेज कम्पनी की इतनी बड़ी लापरवाही से पूरे धारचूला को खतरे में डाल दिया गया है अंत में कुंवर ने बताया कि जल्द से जल्द सूरक्षा के इतंजाम किए जाए धारचूला को बचाने के लिए एवं नारायण लाल बर्मा को शीघ्र से शीघ्र मदद की गुहार लगाई है केन्द्र सरकार से एवं राज्य सरकार से शीघ्र से शीघ्र एलधारा के पास कार्य बंद किया जाए और पूरे स्लाइड जोन की मरम्मत की जाए कहना है।
संवाददाता पिथौरागढ़ (धारचूला) जितेन्द्र बौद्ध