
हल्द्वानी। दिनांक 31 जुलाई को हल्द्वानी में मूलनिवासी संघ का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें संघ की राज्य प्रभारी आशा टम्टा ने कार्यकर्ताओं व उपस्थित लोगों को प्रशिक्षण दिया,इस अवसर पर संघ के राज्य अध्यक्ष सुधीर कुमार,जिलाध्यक्ष नैनीताल सुंदर लाल बौद्ध सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे,इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि 9 अगस्त को राज्य के सभी जिलों में मूलनिवासी अधिकार दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा,इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद यहां के मूलनिवासी समाज के संवैधानिक अधिकार एक एक कर समाप्त किए जा रहे हैं,और मूलनिवासी समाज आज भी अनेक प्रकार की कठिनाइयों से जूझना पड़ रहा है,निर्णय लिया गया कि संघ को विकासखंड स्तर तक मजबूत किया जाएगा, इस अवसर पर कहा कि मूलनिवासी संघ समाज में व्याप्त अंधविश्वास को दूर कर वैज्ञानिक और तार्किक सोच विकसित करने का कार्य कर रहा है इस अवसर पर हरिद्वार उधमसिंह नगर अल्मोड़ा चनोली रूद्र प्रयाग चम्पावत सहित कई जिलों के प्रतिनिधियों ने एक दिवसीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया इस अवसर पर प्यारे लाल,हरीश लोधी,सुरेशी कोहली,विनोद कुमार, नीलू कपूर, जी आर टम्टा,रवि कांत राजू,एडवोकेट डा प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे लोग उपस्थित रहें।