स्याल्ये (अल्मोड़ा) जालौर की घटना जहाँ एक अनुसूचित जाति के 9 साल के बच्चे को इस बात पर पिटा गया की उसने मास्टर के घड़े से पानी पी लिया इलाज के दौरान इंद्र मेघवात की मौत हो गई । मन बहुत दुःखी हैं औऱ बेचैन हैं इंसानियत को शर्मनाक कर दिया । छैल सिंह जैसे जानवर व्यक्ति को केवल और केवल फाँसी होनी चाहिए । मा० महामहिम राष्ट्रपति से विनती है कि इस केश की सुनवाई को फास्ट्रक कोर्ट में होनी चाहिए ताकि तत्काल इस को फाँसी हो जाये । और धिक्कार हैं ऐसे नेता और नेतागिरी के लिये जो इतनी क्रूर घटना पर मौन बैठे हैं