द्वाराहाट (अल्मोड़ा) दिनांक 21अगस्त 2022 को मूलनिवासी संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन ग्रामसभा भूमिकिया में किया गया।बैठक में फूले अंबेडकर आन्दोलन को आगे बढाने पर चर्चा परिचर्चा की गई।इसके साथ साथ द्वाराहाट तहसील की पूर्व कार्यकारणी को भंग किया गया।और।नई कार्यकारणी का गठन किया गया।जिसमें बामसेफ के जिला महासचिव टी आर आर्या और मूलनिवाशी जिला अध्क्षय( अल्मोड़ा)प्यारे लाल ने लक्ष्मण कुमार को तहसील अध्यक्ष और योगेश कुमार को तहसील उपाध्यक्ष ,अनिता देवी को महिला उपाध्यक्ष,कु सीमा को महासचिव पद की सपथ दिलाई।तथा संघटन को मजबूत बनाने का आह्वान किया!