अल्मोड़ा दिनांक 03 सितम्बर, 2022 को संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा दिनॉंक 04 सितम्बर, 2022 को आयोजित होने वाली सीडीएस परीक्षा द्वितीय, एनडीए एवं एनए द्वितीय परीक्षा-2022 के सम्बन्ध में आज अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में नामित सभी सैक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि सीडीएस परीक्षा तीन पालियों में प्रातः 09ः00 बजे से 11ः00 बजे, 12ः00 बजे से 02ः00 बजे तक एवं सायं 03ः00 बजे से 05ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। वहीं एनडीए व एनए परीक्षा द्वितीय दो पालियों में प्रातः 10ः00 बजे से 12ः30 बजे तक एवं दोपहर 02ः00 बजे से 04ः00 बजे तक आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा 11 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।
उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि अपने कार्यालय में कन्ट्रोल रूम की स्थापना करते हुए परीक्षा तिथि को प्रत्येक केन्द्रवार/पालीवार अभ्यर्थियों की उपस्थिति का विवरण प्राप्त कर ससमय मा0 आयोग को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उक्त परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने परीक्षा केन्द्र में मूलभूत समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परिवन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित सैक्ट्रर मजिस्ट्रेटों व अभ्यर्थियों के आवागमन को सुगमतापूर्वक की कार्यवाही/व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिये कि समस्त परीक्षा केन्द्रों में 200 मी0 के अन्दर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू किये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर कानून व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने नामित सैक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि वे निर्धारित परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा व्यवस्था आदि की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आ रही कमियों का त्वरित गति से निराकरण करवायेंगे तथा परीक्षा तिथि को परीक्षा सम्बन्धित संवेदनशील सामग्री प्राप्त किये जाने हेतु निर्धारित परीक्षा समय से दो घण्टा पूर्व सम्बन्धित कोषागार के दो तालक में उपस्थित होकर परीक्षा सामग्री प्राप्त कर परीक्षा से एक घण्टा पूर्व सम्बन्धित परीक्षा क्रेन्द्र के पर्यवेक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, आयोग के प्रतिनिधि दिनेश कुमार, सौरभ सिंह सहित नामित सैक्ट्रर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।