भिकियासैंण पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार भिकियासैंण तहसील के ग्राम सभा पनवाद्योखन मृतक जगदीश चंद्र के परिवार से मिलने उनके घर गए और परिवार को अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम जब तक जगदीश को न्याय नहीं दिलाएंगे तब तक हम पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने परिवार से जगदीश के विषय में पूर्ण जानकारी ली है उन्होंने बताया कि जगदीश एक सामाजिक कार्यकर्ता था जो लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता था। उन्होंने बताया कि जगदीश की मां का कहना है कि जगदीश के हत्यारों को फांसी के अलावा कोई और सजा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं और मेरी पार्टी पूर्ण रूप से जगदीश की लड़ाई को लड़ेगी जब तक जगदीश को न्याय नहीं मिलता।