बलुवाकोट आज दिनांक 14 सितंबर 2022 को राजकीय आश्रम पद्धति बालक विद्यालय,बलुवाकोट और राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, गोठी में हिंदी दिवस पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दोनों विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल और श्री त्रिलोक चंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। त्रिलोक जी ने हिंदी भाषा के इतिहास के विषय में विचार रखते हुए बताया कि अंग्रेजी और मंदारिन के बाद हिंदी भाषा,विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। इस अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता और काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं में छात्र -छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। काव्यपाठ प्रतियोगिता कक्षा 6से कक्षा 10 तक सीनियर वर्ग में कक्षा 1से कक्षा 5 तक जूनियर वर्ग में आयोजित की गई। सीनियर वर्ग की काव्यपाठ प्रतियोगिता में जगदीश
, कक्षा 9 ,ने प्रथम स्थान, रंजना, कक्षा 8 ने द्वितीय स्थान और हंसिका, कक्षा 9 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की काव्यपाठ प्रतियोगिता में
कक्षा4 के गौरव और परी ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान, रिया, कक्षा 4 ने द्वितीय स्थान और पूजा, कक्षा 5 एवं दीपक, कक्षा 4 ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में आयोजित की गई जिसमें हिंदी साहित्य के विभिन्न कवियों कबीरदास, तुलसीदास, सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा और मंगलेश डबराल आदि के व्यक्तित्व और कृतित्व को विषय बनाया गया। भाषण प्रतियोगिता में आशीष, कक्षा 10 ने प्रथम स्थान,तारा और रीतिका, कक्षा 10 ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान और सौरव, कक्षा 10 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में श्रीमती मंजू रावल, श्री प्रकाश चंद कापड़ी और श्री हिमांशु जोशी रहे। हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के संयोजक हिंदी के अध्यापक श्री नमित कुमार शर्मा रहे। प्रतियोगिता में छायांकन का कार्य श्री उमेश जोशी जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर बालिका विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू रावल जी ने समस्त छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी और वर्तमान में हिंदी की प्रासंगिकता पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक , शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।