अल्मोड़ा आज 15दिनांक2022 को जनपद के समस्त तहसीलों से दूरभाष के माध्यम से वर्षा/अवरुद्ध मोटर मार्ग तथा दैवीय* *आपदा संबंधित सूचना प्राप्त की गयी।
*तहसील कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर अल्मोड़ा,रानीखेत, भनोली,जैंती,लमगडा ,मछोड और सोमेश्वर तहसीलों मे हल्की वर्षा हो रही है।*
*तथा अन्य तहसीलों मे बादल लगे हुए हैं व समस्त तहसीलो में दैवीय आपदा सबंधित सूचना सामान्य है।
*ज़िला आपातकालीन परिचालन केंद्र अल्मोड़ा दूरभाष संख्या 05962-237874/237875
मोबाइल नo /व्हाट्सएप० न o -7900433294*