
लालकुआँ byउत्तराखंड में जातिवाद की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है लगातार अनुसूचित जाति समाज के लोगों पर हमले बढ़ रहे हैं। 13 सितंबर को रात्रि 8:30 बजे पुलिस की भर्ती के रिटर्न की तैयारी कर रहा ललित प्रसाद पुत्र श्री मोहन राम दोस्त के वहां से पढ़ाई कर अपने घर वापस आ रहा था ,गांव के ही सवर्ण जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त दो युवक पप्पू कपकोटी तथा राजेंद्र मिश्रा ने बेरहमी के साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी, पीड़ित ललित प्रसाद गंभीर चोटें आई हैं इस घटना को लेकर ललित प्रसाद ने थाना लालकुआँ में शिकायत दर्ज की है और आरोपियों को शक्त से शक्त सजा देने की मांग की है इस घटना के बाद ललित प्रसाद से मिलने के लिए प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार तथा, शिल्पकार संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, सर्व श्रमिक निर्माण कर्मकार संगठन के अध्यक्ष उमेद राम, तथा महामंत्री कुंदन कोहली तथा श्रमिक संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य ललित कोहली ,ने मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि अगर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो सभी संगठन मिलकर ललित को न्याय दिलाने के लिए उनके साथ हैं।