अल्मोड़ा, /16 सितंबर 2022को प्लास्टिक तथा जैविक एवं अजैविक कूड़ा निस्तारण के समबन्ध में होटल एसोसिएशन अल्मोड़ा के पदाधिकारियों अथवा संचालको के साथ जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी द्वारा बैठक की गयी।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी ने सभी होटल संचालकों को बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए जैविक एवं अजैविक कूड़ा को अलग अलग कर ही रखें। उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट एक्ट के नियमों का पालन करें। साथ ही अपेक्षित सहयोग की अपील भी की गई।