नैनीताल दिनांक 19 सितंबर 2022 को मूलनिवासी विद्यार्थी संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मू. ललित कुमार के उत्तराखंड दौरे में नैनीताल के डॉ. आंबेडकर हॉस्टल व भीमताल के कुंती नयन और पांडेछोड़ चांफी (नैनीताल) में विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय स्तरीय “मूलनिवासी विद्यार्थी संसद- 2022” की सफ़लता के लिए विभिन्न स्थानों पर बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके पर MVS के राज्य अध्यक्ष मू. मोहित कुमार व मार्गदर्शक के तौर पर बामसेफ की नैनीताल जिला अध्यक्ष मू. नीरू कपूर व राज्य महासचिव मू देवेंद्र कुमार भी मौजुद रहे। विद्यार्थियों ने सदस्यता ली और संसद में सहभाग करने में भी रूचि जताई।
🇮