अल्मोड़ा 22 सितम्बर, 2022 कोजिलाधिकारी वंदना ने आज शिखर तिराहे के पास बन रही बहुमंजिला पार्किंग का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो कार्य किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य को जून 2023 तक किसी भी हालत में पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बहुमंजिला पार्किंग शहर की यातायात व्यवस्था के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जो भी कार्य यहां पर किए जा रहे हैं उनमें मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को जल्दी पूर्ण करने के लिए मैन पावर व अच्छी मशानों को बढ़ाया जाए ताकि कार्य समय से पूर्ण हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पर हमेशा कोई ना कोई अधिकारी कार्य के दौरान अवश्य मौजूद रहे ताकि किसी भी जनप्रतिनिधि के स्थलीय निरीक्षण के दौरान इस पार्किंग के कार्य की पूर्ण जानकारी उन्हें दे सकें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम रानीखेत हरी प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका भरत त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।