अल्मोड़ा 27 सितम्बर, 2022 – प्रभारी अधिकारी विशिष्ट अभ्यागत ने बताया कि उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग मजहर नईम नवाब दिनॉंक 28 सितम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे से कलैक्ट्रेट सभागार में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ अल्पसंख्यकों के हितार्थ/कल्याणर्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ समस्याओं के निराकरण/समाधान पर विचार-विमर्श करेंगे। उन्होंने बताया कि मा0 उपाध्यक्ष अपरान्ह् 02ः00 बजे से प्रेसवार्ता करेंगे, 02ः41 बजे अपसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत धनराशि से निर्मित स्थल का स्थलीय निरीक्षण करेंगे तथा 04ः00 बजे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगे।
……………………………………………..