हरिद्वार आज दिनांक 29 सितम्बर 2022 को हरिद्वार जिले में चल रही पंचायत परिणाम की काउंटी जारी है राज्य में पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के समर्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी अंकुल मूलनिवासी ने हरिद्वार जिले से खोला पार्टी का राज्य में खाता अंकुल की जित से पार्टी के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है।