हल्द्वानी आज दिनांक 29 सितंबर 2022 को पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखंड राज्य अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार ने बयान जारी करते हुए कहा कि सितम्बर माह में उत्तराखंड में दो अमानवीय घटना हुई है जिसमें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा देने के मामले में दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है उन्होंने कहा जहां अंकिता भंडारी के परिजनों को सरकार द्वारा ₹25लाख की आर्थिक मदद दी गई है जो एक अच्छी पहल है वही जगदीश के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजा के नाम पर एक रूपया नहीं दिया गया है उन्होंने कहा कि जगदीश के परिजनों को सिर्फ एससी एसटी एक्ट के तहत अभी तक ₹दो लाख दिए गए हैं जो एक्ट में प्रावधान है परंतु राज्य सरकार द्वारा आर्थिक मुआवजे के मामले में दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जगदीश के परिवार को भी आर्थिक मुआवजा दिया जाना चाहिए !