लालकुआँ। लालकुआँ तहसील में अंकिता भंडारी हत्याकांड में के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन द्वारा मांग की गई की जगदीश के परिवार तथा अंजली आर्या को भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाए। तथा उत्तराखंड में चल रहे अवैध रिसोर्ट तथा होमस्टे बंद कराए जाएं, तथा पूर्व में निर्भया कांड के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा महिला सुरक्षा पर बने कानूनों को राज्य में शक्ति से लागू किए जाएं। ज्ञापन देते हुए की गई सभा में प्रगतिशील युवा संगठन के अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि सरकार जाति देखकर मुआवजा दे रही है, सरकार को जगदीश तथा हल्दुचौर खड़कपुर, निवासी अंजली आर्या कि परिवार को भी मुआवजा देना चाहिए वर्तमान सरकार को जातिगत मानसिकता से हटकर सभी पीड़ित परिवारों को समान मुआवजा देना चाहिए।प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, सर्व सर्व निर्माण कर्मकार संगठन, प्रगतिशील युवा संगठन, शिल्पकार समाज संगठन,के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को लाल कुआं तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। बिंदु गुप्ता, पुष्पा , पिंकी गुप्ता, नैनीका गुप्ता, दीपा देवी, विमला देवी, रेखा देवी, उमेद राम, शंकर राम, हरिश्चंद्र, संजय कोहली, संजय कुमार , मनोज कुमार, दर्जनों पुरुषों और महिलाओं ने भागीदारी की।