
देहरादून। यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाला व अन्य परीक्षा में संलिप्त पूर्व जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता हाकम सिंह रावत जितनी चर्चाओं में रहा है उतनी ही चर्चाओं में उसके द्वारा बनाया गया अवैध भूमि पर उसके काले कारनामों को दर्शाता देवदार का वह तिलिस्मी रिजॉर्ट भी रहा है। आज प्रशासन जेसीबी मिली और प्रशासन इसे तोड़ रहा है।