
देहरादून। उत्तराखंड के लिए मंगलवार का दिन अमंगल लेकर आया। पौड़ी जिले में बरातियों से भरी बस खाई में गिर गई। कल देर रात राहत बचाव कार्य चलाने के बाद आज बुधवार को तड़के दोबार रेक्क्यू शुरू किया गया। डीजीपी अशोक कुमार के अनुसार अब तक खाई से 33 शव बरामद किए जा चुके हैं। बस में करीब 45 लोग सवार थे। मृतकों की सख्ंया बढ़कर 33 हो गई है। खाई से अभी तक 18 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं नौ शव अभी भी खाई में हैं। जिन्हें निकलने का कार्य चल रहा है।
मृतकों की सूची
1. संगीत (32) पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर लालढांग (हरिद्वार)।
2. लखपति (35) पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम गोदरा, पौखाल यमकेश्वर।
3. रमेश (55) पुत्र मल्खूनाथ निवासी पयलढांगी ताछला यमकेश्वर।
4. अनीश (50) पुत्र सुक्के निवासी मंडावली जिला बिजनौर यूपी।
5. सतीश (30) पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार।
6. अभ्यांश (4) पुत्र सतीश निवासी गाजीवाली श्यामपुर हरिद्वार।
7. सुरेंद्र (58) पुत्र बिट्टू निवासी लालढांग।
8. मुकेश नाथ (40) पुत्र छोटे लाल निवासी ग्राम रसूलपुर लालढांग (हरिद्वार)।
9. अशोक कुमार (41) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कलालघाटी।
10. धनवीर (32) पुत्र भारत भूषण निवासी दुगड्डा।
11. इस्तियाक (35) पुत्र मुस्ताक निवासी मंडावली जिला बिजनौर।
12. अमन (22) पुत्र बृजमोहन निवासी पयलढांग ताच्छला अमोला यमकेश्वर।
13. अनिल (28) पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी गजेवाली, श्यामपुर हरिद्वार।
14. सुमनलाल (58) पुत्र सोहनलाल निवासी पयलढांगी, ताच्छला अमोला, यमकेश्वर।
15. विशाल (25) पुत्र बाबू निवासी जालपुर बिजनौर।
16. दिव्यांशी (07) पुत्री गुलाब सिंह निवासी विकासनगर देहरादून।
17. सैन सिंह (45) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कलालघाटी कोटद्वार।
18. सोनी (24) पत्नी धनवीर निवासी दुगड्डा।
19. सोहनलाल (52) पुत्र कल्याणनाथ निवासी ताछला यमकेश्वर।
20. गुड़िया (30) पत्नी दीपक निवासी कोटद्वार।
21. दिनेश गुसाईं, वाहन चालक (45) पुत्र त्रिलोक निवासी टांड्यूधार गडरी चौबट्टाखाल।
22. वर्षा (20) पत्नी सतीश नाथ निवासी श्यामपुर हरिद्वार।
23. संदीप (34) पुत्र रमेश निवासी डाडामंडी द्वारीखाल।
साभार न्यूज़ उत्तराखण्ड अभी अभी