
इकुखेत( सल्ट) आज दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड जन कल्याण समिति के आवाहन पर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने इकुखेत बाजार में जुलूस निकाला और फिर तहसीलदार स्याल्दे जिला अल्मोड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि लोकसभा राज्यसभा व विधानसभा से ऐसे बिल पास किया जाए जिसमें हत्या और रेप जैसे जघन्य अपराधों को करने वाले लोगों को 3 महीने में फांसी दी जाए और उत्तराखंड विधानसभा में भी विधेयक पास करके लागू किया जाए और राज्य सरकार पूरे प्रदेश में फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन करें जिससे हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को करने वालों को जल्द से जल्द सजा मिल सके। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि अंकिता के हत्यारों को 3 महीने में फांसी होनी चाहिए और अपराधी की सभी संपत्ति की कुर्की करके उससे इकट्ठा धन अंकिता के परिवार को दी जानी चाहिए ! अपराधी जुर्म कबूल कर चुके हैं ऐसे में उन्हें अधिक समय तक जिंदा नहीं रखा जाना चाहिए और कहा गया है कि सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र कि 1 सितंबर 2022 को हथौड़ी से मारकर हत्या कर दी गई थी इस हत्याकांड में सत्ता पक्ष के सांसद विधायक और मुख्यमंत्रियों की छुट्टी क्यों है और इनके द्वारा दो शब्द नहीं कहे गए हत्या जैसे अपराध पर दोहरा मापदंड क्यों कर रही है राज्य सरकार जब अंकिता हत्याकांड पर ₹25लाख दिए गए तो जगदीश के परिवार को क्यों नहीं दिए गए जबकि अपराधी रंगे हाथ जगदीश के मृत शरीर के साथ पकड़े गए हैं ऐसे में अपने आदमियों को जेल में क्यों रखा गया है उनको फांसी की सजा क्यों नहीं दी जा रही है? उन्होंने कहा कि जगदीश के परिवार को भी ₹25लाख दिया जाए और जगदीश के हत्यारोपी यों को जल्द से जल्द फांसी की सजा फांसी की सजा दी जाए। और देश में हो रहे हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं पर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री चुप क्यों रहते हैं दलगत राजनीति से उठकर सरकार को कार्य करना चाहिए साथ ही सभी सांसद विधायकों को भी दलगत राजनीति से हटकर ऐसे कृतियों का विरोध करना चाहिए ज्ञापन में कहा गया है कि निर्भया जैसे कांड में दोषियों को 7: 8 सालों में फांसी की सजा मिली जिसके कारण आज भी लोग हत्या बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम देने से डर नहीं रहे हैं? हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार जल्द से जल्द नया कानून लाए और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाएं ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा , मोहन चन्द्र जोशी राजेन्द्र सत्ती, प्रताप देवतल्ला के माध्यम से सुनील टम्टा समाज सेवी, बचे सिंह, दर्शन राम जिला पंचायत सदस्य, राजेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान, बिरेन्द्र आर्या, मंगल सिंह,राजेन्द्र नेगी, गोपाल नेगी, राम सिंह, बिरेन्द्र बिष्ट रजनी रावत, संग्रामी देवी,संजू, रितिका टम्टा,सोनिया टमटा, लखपत सिंह, आनन्द राम, सुतान सिंह महिला मंगल दल चनोली सहित दर्जनों सामाजिक राजनीतिक दलों के लोग उपस्थित रहे।