देहरादून। एसआईटी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच लगभग पूरी कर ली है. मामले में एसआईटी 90 प्रतिशत तक चार्जशीट तैयार कर चुकी है और 10 दिन में चार्जशीट दाखिल भी कर सकती है. बताया जा रहा है कि अंकिता की हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखा है. इसके साथ ही आज मृतका अंकिता भंडारी के स्वैब टेस्ट की डीएनए रिपोर्ट भी आ गई है। इस रिपोर्ट में अंकिता के साथ दुष्कर्म और जबरदस्ती करना नहीं पाया गया है. हालांकि, ये बात पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी बताई गई थी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने बताया कि ये स्वैब टेस्ट रिपोर्ट है जो नेगेटिव आई है. हालांकि, अभी डीएनए की पूरी रिपोर्ट आना बाकी है लेकिन प्रथम रिपोर्ट में किसी भी तरह से दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है. उत्तराखंड में इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे अंकिता हत्याकांड की फॉरेंसिक रिपोर्ट इस केस में आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने में बेहद मददगार साबित हो सकती है। एसआईटी ने कई ऐसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस सेंट्रल स्पेशल लैब चंडीगढ़ भेजे थे. इनमें से कुछ रिपोर्ट एसआईटी को मिल चुकी है. जबकि कुछ सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. इसके अलावा एसआईटी ने वनंत्रा रिजॉर्ट के संबंध में पर्यटन विभाग को भी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। अंकिता भंडारी की हत्या के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की बात कह चुके हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय ने शासन को पत्र लिखकर इसकी अनुमति देने को कहा है. शासन के निर्णय के बाद मुकदमे को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला जाएगा।