अल्मोड़ा। आज 18 अक्टूबर 2022 को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश एवं मा0 जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में आज *शहीद सिपाही कुन्दन सिंह राजकीय आदर्श इण्टर कॉलेज बग्वालीपोखर में वृहद विधिक जागरुकता शिविर का* आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा रवि शंकर मिश्रा, तहसीलदार द्वाराहाट लीना चन्द्रा, तहसीलदार रानीखेत मनीषा मारकाना, प्रधानाचार्य अजय कुमार जोशी, खण्ड विकास अधिकारी संतोष जेठी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण चंदा फर्त्याल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट, प्रभारी चिकित्साधिकारी रविशंकर द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। विद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज बग्वालीपोखर की छात्राओं द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
शिविर में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वयं सेवी समूह व चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टाल लगाकर उपस्थित लोगों को विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में व उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थित लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को बताया गया जिनको विभागीय स्तर पर कार्यवाही हेतु नोट भी किया गया और कुछ का समाधान भी किया गया। शिविर में पुलिस विभाग की ओर से साइबर अपराध के सम्बन्ध में, समाज कल्याण अधिकारी द्वारा उनके विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति रघु तिवारी द्वारा बालकों के अधिकारों के बारे में बताया गया। प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, व कैसे कोई कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है किनको निःशुल्क विधिक सहायता मिलती है के सम्बन्ध में बताया गया और यह भी बताया गया कि अब निशुल्क विधिक सहायता हेतु नजदीकी डॉकघरों से भी विधिक सेवा प्राधिकरण को आवेदन किया जा सकता है उनके द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा 70 लोगों का वैक्सीनेशन कार्य किया गया एवं 26 लोगों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। सेवायोजन विभाग द्वारा 30 लोगों को, समाज कल्याण विभाग द्वारा 45 लोगों को लाभ उपलब्ध कराया गया। कृषि विभाग द्वारा 42 लोगों को यंत्र वितरित किये गये। राजस्व विभाग में 8, उद्यान विभाग में 50, जिला आयुर्वेदिक यूनानी विभाग में 30, ई-श्रम विभाग में 07. बाल विकास विभाग में 04, ग्राम्य विकास विभाग में 11. विद्युत विभाग में 12 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार उपस्थित लोगों द्वारा शिविर का लाभ उठाया गया। शिविर का संचालन पी०एल०वी० कविता जोशी द्वारा किया गया। शिविर में जिला प्रशासन के विभिन्न विभाग,पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्वयं सहायता समूह, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, पैरा लीगल वालिन्टियर उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा