हल्द्वानी। हल्द्वानी के मयूर विहार बड़ी मुखानी पिलिकोठी निवासी मनीष टम्टा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ने प्रथम बार में यूजीसी नेट की परीक्षा कंप्यूटर साइंस से उत्तीर्ण की है बेटे की इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है मनीष ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी, और पिता सुरेश कुमार, बड़े भाई राजेंद्र प्रसाद, एवं अपने गुरुजनों को दिया है उनकी इस सफलता पर उनके परिवार वह मित्र जनों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।