
श्रीनगर। प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठन आंदोलनरत हैं. वहीं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार ने छात्र संघ चुनाव के संबंध में कोई रोक नहीं लगाई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय एवं कॉलेज कोशिश करें कि प्रदेश में एक ही दिन में चुनाव संपन्न करवाए जाए. इस सबंध में कॉलेजों,और विश्वविद्यालयों को निर्णय लेना है कि किस दिन छात्र संघ चुनाव करवाए जाए. साथ ही कोशिश रहेगी कि चुनाव प्रदेश भर में एक ही दिन हो। श्रीनगर में उच्च शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने श्रीकोट मेडिकल कॉलेज सभागार में टीबी उन्मूलन, स्वैच्छिक रक्तदान, तंबाकू नियंत्रण एवं नशा मुक्ति को लेकर रेखीय विभागों की बैठक ली. बैठक में मंत्री ने उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रबंधकों को निर्देश दिए कि वह अपने अपने संस्थानों में अगले 15 दिन के भीतर एंटी ड्रग कमेटी का गठन करना सुनिश्चित करें, ताकि नशे के बढ़ते प्रचलन पर प्रभावशाली तरीके से कार्रवाई की जा सके।