धूमधाम से मनाया गया बहन जी का जन्म दिन
रुड़की / बसपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख बहन मायावती का जन्मदिन धुमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर लक्सर विधायक शहजाद ने कहा कि बसपा हर जाति, वर्ग और समुदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्हें न्याय और सुशासन कैसे देना है, यह भी बसपा ही जानती है। उन्होंने पार्टी से जुड़े लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा और अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाएं। तभी उन्हें उनके हक हकूक मिल सकेंगे। इसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर केक काटकर खुशियां मनाई ओर बाद में विधायक की तरफ से क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों को कंबल वितरीत किए गये।