देहरादून दिनांक 15 -01- 2023 को उत्तराखंड एससी/ एसटी परिषद देहरादून के तत्वधान में एससी-एसटी समाज की ज्वलंत समस्याओं में विचार-विमर्श हेतु एवं उनके निराकरण की रूपरेखा तैयार करने हेतु एक गोलमेज सम्मेलन जिला पंचायत सभागार तहसील चौक देहरादून में संपन्न हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विजय राज अहिरवार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा किया गया। इस सभा का संचालन युवा प्रकोष्ठ परिषद के महासचिव कांत ने किया। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ ओम सुधा जी, राष्ट्रीय महासचिव परिसंघ नई दिल्ली उपस्थित रहे। सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर निशा बुराक , हरियाणा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ,इंजीनियर बाबू सिंह बौद्ध प्रांतीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पश्चिम अश्विनी कुमार परिषद हरियाणा डॉ बी बी एस दीपक, प्रधान महासचिव उत्तर प्रदेश पश्चिम एवं उत्तराखंड परिषद के प्रांतीय संरक्षक हीरालाल जी उपस्थित रहे। इस सम्मेलन में निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई एवं निम्न मांगे सरकार से पूर्ण करने की अपील की गई ।
1- उत्तराखंड के विधानसभा भवन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विधानसभा भवन रखा जाए।
2- नई संसद भवन का नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संसद भवन किया जाए।
3- उत्तराखंड में एससी-एसटी कर्मियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण पूर्व की भांति बहाल किया जाए।
4- सरकारी विभाग का निजीकरण बंद किया जाए।
5- विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े बैकलॉग पदों को विशेष भर्ती अभियान के द्वारा भरा जाए।
6- एससी/ एसटी एक्ट को प्रभावी रूप से लागू किया जाए और संबंधित मुकदमों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए।
7- प्रदेश में एससी/ एसटी उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जाएं।
8- बिहार राज्य की भांति उत्तराखंड राज्य में भी जाति जनगणना की जाए और उसके अनुसार sc/st की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
इस सम्मेलन में हरकेश सिंह ,लक्ष्मी चौधरी जिला अध्यक्ष रुद्रपुर, आरके भारती कुमाऊं मंडल अध्यक्ष, इंजीनियर बबलू सिंह, अतर सिंह जी , इंदिरा देवी ,श्रीमती सरोजिनी निराला , पूर्ण सिंह जिला अध्यक्ष देहरादून , आई बी कुमोला , भूपेंद्र सिंह टम्टा ऋषिका,शालू , सुरेश कुमार ,राधिका ,रुचि ,शैलजा सिंह आर्य , मुकेश कुमार, विजेंद्र सिंह , रवि कुमार उत्तर प्रदेश पश्चिम आदि उपस्थित हुए।